अल्फ़ाज़ ए मोहब्बत ... कुछ शायरियों का संग्रह है इसमें कवि ने अपने अंतर्मन से जुड़ी बातों को बयां किया है लेकिन ये शायरियां हम सभी के दिल को छूती है इन शब्दों को पढ़कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे कवि हमारे बारे में हमारे मन की बातो को ही लिख रहा है। इसको लिखने का उद्देश्य है लोगो को दिलों को छूना..!!