महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरो को बनाने मे बहुत मेहनत की गयी है तथा अच्छा प्रयास किया गया है, तथा त्रुटिरहित प्रश्नोत्तर बनाने का प्रयास किया गया है, फिर भी यदि कोई भूलवश त्रुटि रह जाती है, तो आपके द्वारा पाये जाने पर हमे सूचित कर, स्वंम से सुधार कर लिया जाये। इस प्रकार से पाठक को यदि किसी प्रकार की हानि होती है तो लेखक की कोई जिम्मेदारी नही होगी न ही किसी प्रकार के वाद के लिये जिम्मेदार होगा। इस प्रश्नोत्तर को रिप्रिंट या किसी प्रकार से मुद्रित करना एक मात्र लेखक का अधिकार है और यदि इस प्रश्नोत्तर को रिप्रिंट या किसी प्रकार से मुद्रित करना है तो उसे पहले लेखक से अनुमति अनिवार्य हैं, यदि ऐसा करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसके उपर काॅपीराइट के अधीन लीगल कार्यवाही की जा सकती है।