मारक क्षमता से युक्त लघुकथाऍ
किसी लघुकथा की समीक्षा करना लघुकथा रूपी सूर्य को दीपक दिखाने के समान है. तथापि यह प्रयास किया जा रहा है ताकि सूरज और दीपक की तुलना की जा सकें. यह प्रयास मात्र यह प्रदर्शित करता है कि लघुकथा रूपी सूरज में किनकिन गुणों को समावेश है, उसे उजागर करने का यह हमारा छोटासा प्रयास है.
लघुकथा पढ़ने से उस की गुणवत्ता स्वयं प्रदर्शित हो जाती है. उसे बताने की जरूरत नहीं पड़ती है. किसी को सूरज की विशेषताएं बताना नहीं पड़ती है. मगर, सूरज को इंगित करने से हमारा ध्यान उस ओर चला जाता है. इसी प्रयास से इस पुस्तक में संग्रहित लघुकथाओं को यहां इंगित किया जा रहा है.