ऐलन मस्क को गति से प्रेम था. इसी शौक को उन्हों ने अपना सपना बनाया था. उस समय उन्हों ने सोचा कि जमीन पर तेज गति का परिवहन होना चाहिए. पर कैसे ? इस पर खूब विचार किया. गति संभव है. हवा भी गति से चलती है. हवाई जहाज को गति प्राप्त होती है. तब यह गति जमीन पर कैसे संभव नहीं हो सकती है? चुंकि आविष्कार कभी खत्म नहीं होते हैं इसलिए यह भी संभव है. इसी सिद्धांत पर उन्हों ने काम किया.
परिणाम हमारे सामने हैं. उन्हों ने तेज गति पर आधारित हाइपर लूप परिवाहन को जमीन पर साकार कर दिया. यह परिवहन का साधन हवाई जहाज से भी तेज गति से चलता है. इसलिए कहते हैं कि सपना कोई भी हो उसे साकार करने का रोड़मैप हमारे दिमाग में होना चाहिए. तभी मंजिल को प्राप्त किया जा सकता है.
आइए जाने कि सफलता रूपी मंजिल को कैसे प्राप्त किया जा सकता है. इस के लिए सफल व्यक्तियों के कार्य को जाने. उन्हों ने किस तरह के प्रयास किए. उन्हों ने मंजिल प्राप्त करने के लिए किस तरह का रोड़मैप तैयार किया था.