"आशिकी: एक अधूरी कहानी" में प्यार और मोहब्बत पर अनेक गीत, दोहे, मुक्तक शेर और शायरी समाहित हैं जो मेरी की विभिन्न भावनाओं को व्यक्त करते हैं। आजकल मोबाइल के युग में प्यार फेसबुक और व्हाट्सएप से ही हो जाता है जिसमें प्यार तो कम किन्तु धोखे की संभावाना ज्यादा रहती है। प्यार में इंतजार, धोखा, अवसाद आम बात है। जमाने की बंदिशे दो प्रेमियों के बीच एक दीवार का काम करतीं हैं जिससे उनका इश्क़ मुकम्मल नहीं हो पाता है। इस किताब में इन सब चीजों को बड़े ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।