साहसिक का सीधा मतलब होता है साहस भरी बातें यानी जो बच्चों में किसी भी कार्य को करने का जोश, हौसला व आनंद दें उसके लिए वही साहसिक होता है। खेल से दूर भागता बच्चा यदि खेलने लगे तो उनमें साहस का संचार हो रहा है। इसके मायने बस यही है।
साहस का अर्थ बच्चों के लिए अलग होता है। वह छिपकली से डरता है तो उसका डर चला जाए तो यह उसका साहसिक कार्य होता है। इसका मतलब यह भी नहीं थे कि बच्चा सांप पकड़ कर गले में डाल ले। बड़ों या सपेरों के लिए यह साहसिक कार्य हो सकता है। मगर बच्चों के लिए जोखिम भरा कार्य है। इसे साहसिक कार्य नहीं कहा जा सकता है।