हिन्दू धर्म मे आस्था रखने वालों का संबंध न केवल हिन्दू पौराणिक कथाओं से हैं बल्कि इसका संबंध अनेक कैलाश पर्वतों से भी जोड़ा जाता हैं फिर चाहे कैलाश मानसरोवर, किन्नर कैलाश, अमरनाथ यात्रा , श्रीखण्ड यात्रा या मणिमहेश यात्रा हो जहाँ पर अनेक देशी विदेशी पर्यटक चुनौतीपूर्ण ट्रैकिंग करने आते हैं साथ मे विभिन्न तीर्थ स्थलों का भ्रमण भी करते हैं। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले का भरमौर जो कि शिवभूमि के नाम से जाने वाला प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहाँ पर हर साल लाखों की संख्या में देशी तथा विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं तथा भरमौर से माता भरमाणी के दर्शन करते हुए पवित्र मणिमहेश झील में स्नान करके वहां स्थित कैलाश पर्वत पर भगवान शिव के दर्शन करते हैं जिसका वर्णन यात्रा वृतांत के माध्यम से इस पुस्तक में किया है । यह यात्रा उडीसा से होती हुई हिमाचल के चम्बा जिले में स्थित भरमौर के मणिमहेश झील तक चलती है।