सन्न 1994 में एक मध्यम वर्ग किसान परिवार में मेरा जन्म हुआ , पिताजी का नाम सुधीर कुमार है जो कि एक किसान हैं , और माता का नाम श्रीमती अंजू त्यागी है जो एक ग्रहणी हैं , मेरे बचपन के शुरुआती चार वर्ष गांव में ही बीते , उसके बाद पढाई के लिये मैं शहर "सहारनपुर" चला गया और 11 वर्ष तक रहा।त्तपश्चयत आगे की पढ़ाई के लिये मैं "जयपुर" चला आया और यही से मैंने दसवीं करने के बाद सिविल अभियांत्रिकी में डिप्लोमा किया और अभी मैं पूर्णिमा विश्व विद्यालय से सिविल अभियांत्रिकी में ही अपनी स्नातक की डिग्री कर रहा हूँ और अन्तिम वर्ष का छात्र हूँ। कविता लेखन मैंने जयपुर आकर ही प्रारम्भ की , मेरी लगभग सभी कविताएं मेरी देश भक्ति को बयां करती हैं और सभी कविताएं किसी न किसी घटना से सम्बंधित है । बचपन से ही मैंने स्वतन्त्रता सेनानी, देशभक्तों और क्रांतिकारियों की ही कहानिया सुनी थी जिनका मुझपर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा , और देश सेवा को ही मैंने अपना धर्म बना लिया