हर जवानी की अपनी कहानी होती है।
कोई छुपा लेता है तो कोई इतिहास बना देता है ।
आज अधिकांश दिलदार नवयुवक के पास कोई ना कोई एक नवयुवती जरूर रहती है । उसके दिल की धड़कन को महसूस करती हैं । जीवन में दिल्लगी का होना बहुत ही आवश्यक है । यही कारण है कि गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड बनाने की आज इतनी होड़ है। गर्लफ्रेंड होने के अनेक फायदे भी हैं। गर्लफ्रेंड वह सुखद, कोमल, र्रसदार चीज़ है ,जिसके छूने मात्र से बेचैन दिल ,प्यासी सांसे ,थकी मांसपेशियां सब के सब राहत मूड में आ जाती हैं ।समाज ,दोस्तों में अपनी एक नई ताजी मजबूत पहचान होती है। चेहरे पर उमंग ,त्वचा पर निखार आता है। गर्लफ्रेंड वह टॉनिक है जिसके पीने से चरम शांति ,उमंग एवं शक्ति की प्राप्ति होती है ।गर्लफ्रेंड के दो गोल गोल गोले , संगमरमर सी नाजुक बदन, जवानी की सुनहरी रंग, शरीर की आग , दिल की धड़कन , गोर गोर गाल इत्यादी का मन में ख्याल आते ही आदमी स्वर में होने का आभास करने लगता है । खुले आसमान में , नील गगन में तैरने लगता है।
परंतु दूसरी और कुछ युवकों कॊ गर्लफ्रेंड नहीं मिल पाती हैं। वे बहुत प्रयास करते हं परंतु निराशा ही हाथ मिलती हैं । शायद पटाने के तरीके ही गलत होंगे ? क्योंकि तरीके अपनाकर दो जिस्मों को मिलाना बेहद आसान है। अत: अगर आप भी गर्लफ्रेंड बनाने कॊ सोच रहे है तो बहुत बारीकी से इस पुस्तक कॊ पढ़े और बताये गये नियमों का अनुसरण कर मनपसंद गर्लफ्रेंड पटाये और मजा करे।
तो आइए जानते हैं कि कौन सी कारगर तरीके अपनाकर गर्लफ्रेंड बनाया जाता है? आखिर क्या चाहती है लड़कियां?
वकील कुमार यादव एक आधुनिक, युवा और उभरते भारतीय लेखक, उपन्यासकार, लघु कथा लेखक, निबंधक लेखक ,शिक्षाविद, दार्शनिक, कवि और प्रेरक हैं। वे अपनी कलम से जाने जाते है। आसान से आसान शब्दों में बुक्स लिखते हैं फलस्वरुप पाठकों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं ।अभी तक इन्होंने 12 पुस्तकें लिखी हैं । वर्तमान में अभी शोध(रिसर्च ) कर रहे हैं ।