यह कहानी है , एक सुपर हीरो की , जिसे पता नहीं होता की मुझमें कितनी सुपर पावर है , और ऊसकी पावर एक लडकी से जुडी है लड़की का नाम महक , जो इसे हर जगह नजर आती है , ऊसी महक को बड़ी बे सबरी से तलाश रहा हैं , पर , जब उसे मिलती हैं , तो पता चलता है की इनकी बहुत गहरी दुश्मनी है , रुद्रा दुश्मनी खत्म करने के लिए बहुत प्रयास करता हैं , पर कुछ नहीं कर पाता , फिर महक को पता चलता है की , हमारा ,कोई कनेक्शन हैं , और अचानक ऊपरी धरती से बड़े - बड़े दानव रुद्रा की तलाश करने आया रहे हैं , और ,धरती पर कहर मचा रहे हैं , और अब रुद्रा ही ऊनका अंत करेगा , लेकिन , महक के किस करने से ही उसकी पावर आएगी