महान कवि स्व श्री हरिवंश राय बच्चन जी ने अपनी कविताओं से समस्त देश को प्रेरित कर हर परिस्थिति में एक नई राह दिखाइ है जिनकी कुछ प्रमुख रचनाओं के बारे में हम अपनी अगली पुस्तक में विस्तार से चर्चा करेंगे। मधुशाला उनके द्वारा रचित कविताओं का ऐसा कोष है जैसे एक पौधे में अलग-अलग मेहक वाले पुष्प जिनकी हर महक हर व्यक्ति के जीवन को खुशियां, जोश ,उत्साह एवं उमंग से महका देती है । ऐसी ही कुछ १५ कविताएं में इस मधुशालय नामक कविता कोश जिसे वीर रस, प्रेम रस और श्रृंगार रस में रूपांतर करने का प्रयत्न कर रहा हूं और आप सब से आशा करता हूं यह कविताएं आप सभी की विचारधारा को भावनाओं के समंदर से और गहरा कर हर व्यक्ति को प्रेरित करेगी।