एक ऐसे महान क्रांतिकारी जिसके नाम से ही अंग्रेज सरकार देहल जाती है उस क्रांतिकारी के बारे में जो भी सुनता है बस सुनता ही रहता है आज ऐसे ही महान क्रांतिकारी मजरा भोई की कहानी लेकर आए हैं जिसने कई अंग्रेजों को मौत के घाट उतारा एवं एक अंग्रेजन पर दिल आ गया और वह अंग्रेजन भी उस मजरा भोई पर इस कदर फिदा हो गई कि उसके साथ शादी करने के लिए उसने अपने ही अंग्रेज साथियों से विद्रोह कर दिया आज हम उस मजरा भोई के जीवन के बारे में बताएंगे तो मेरे दोस्तों बात है सन 1824 की जिसने भारत भूमि पर जन्म लिया मजरा भोई के पिताजी सुमेर भोई अंग्रेजों के सूबेदार हुआ करते थे तथा अंग्रेजों की चापलूसी किया करते थे अपने पुत्र के जन्म पर पूरे गांव के लोगों को सुमेर भोई ने पूरे गांव को बुलाकर एक उत्सव कराया तथा सभी लोगों अपने पुत्र के लिए आशीर्वाद देने को कहा अब बेचारे गांव वाले करते भी क्या ?
जो सुमेर भोई के इधर नई आता तो उसे अंग्रेजों का कहर झेलना पड़ता क्योंकि अंग्रेजों के सूबेदार जो थे मजरा भोई 5 वर्ष की आयु का होते-होते वह तलवार चलाना एवं पहलवानी करना बचपन से ही सिखने लगा |
13 साल की उम्र में मजरा भोई की शादी करा दी गई उसकी दुल्हन भी बहुत खूबसूरत थी दोनों साथ में खेला करते मजरा भोई की शादी के 1 साल पश्चात दोनों मियां बीवी अपने खेतों में फसल देखने जा रहे थे तभी वहां से कुछ अंग्रेज सिपाही गुजर रहे थे |
तभी एक अंग्रेज सिपाही की नजर मजरा भोई की पत्नी पर पड़ी तो वह उसकी पत्नी को देखता ही रह गया वह किसी रानी से कम नहीं थी देखने में बिल्कुल परी लग रही थी बाकी के अंग्रेज सिपाही ने जब मजरा भोई की पत्नी को देखा तो वह भी देखते रह गए |
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners