‘मनोहर बाल कहानियाँ’ श्रीमती उषा शर्मा ‘प्रिया’ का छठवां बाल कहानी संग्रह है जिसमें उनकी उत्कृष्ट चार बाल कहानियाँ समाहित की गई हैं।चारों बालकहानियाँ बालमनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए, बच्चों में सहज ही सुसंस्कारों की ओर उन्मुख करने का प्रयास करती कहानियाँ हैं। संग्रह की सभी कहानियाँ बच्चों को पसन्द आयेंगीं, ऐसी आशा है। (श्रीमती शशि पाठक)