पराग्रही एक विज्ञानं आधारित फंतासी कथा है. हरिणाक्षी ने जब अद्वैत से शादी की तो बहुत खुश थी क्योंकि वो उसे बहुत प्यार करता है. अद्वैत की माता-पिता न होने के कारण हरिणाक्षी के घरवाले शादी पर थोड़ा झिझके थे.धीरे-धीरे सब सामान्य हो गया. अद्वैत का तबादला जयपुर हुआ. वहीँ उन्हें हरिणाक्षी की दोस्त नंदसानी मिली. सब बहुत खुश हुए. एक दिन कुछ नकाबपोशों ने उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी आगे की पूरी जिंदगी बदल गई.....