छोड़ो, क्या चाहना वफ़ा तुमसे
क़र्ज़ होते नहीं अदा तुमसे
मेरे चेहरे पे शिकन कोई नहीं
ये तो टूटा है आईना तुमसे
***
बन गया जब से साहिब-ए-मसनद
शेर हो जी-हूज़ूर जाता है
चूमता है जबीं को जब याराँ
आत्मा तक सुरूर जाता है
***
मनसबों के लिए दस्तार बिछाया ना करो
ज़मीर बेचने बाज़ार में ज़ाया ना करो
***
ढलते हुए सूरज का एहतराम किया है
जो तख़्त से उतरे, उन्हें सलाम किया है