खाली था वो मौसम जिसमें तू ना समाया,
दिल में जो इबादत तुझ में ही बेहराया,
तुम हो वो इश्क की गोली जो मुझे हर पल तड़पाये, रहना तुम्हारे बिना किसी मुल्क में ना रुहाये
इस तरह की और भी हिंदी कविताएं और शायरी पढ़ने के लिए इस किताब के पीले पन्नों में रची गई कल्पनाओं की दुनिया को अपने दिल में बसाने के लिए तैयार रहें।