इस लघुकथा संकलन में 68 लघुकथाकारों की श्रेष्ठ लघुकथाएं संकलित की गई हैं. इस की श्रेष्ठता का पैमाना स्वयं रचनाकार के हाथ में था. उन्हों ने अपनी सब से श्रेष्ठतम् लघुकथाओं को इस संकलन में भेजा है. साथ ही उन्हों ने यह भी बताया है कि उन की यह लघुकथा उन्हें क्यों पसंद है. उन की श्रेष्ठता का कारण क्या है ?