ऐसे ही अद्भुत व्यक्ति की कहानी है जो बचपन से लेकर बड़ा होने तक लोगों का हास्य का पात्र बना अपने नाम की बजह से नाम भी सेक्सा जो था सभी लोग उसका मजाक उड़ाते हैं बचपन में ही उसे एक नई दोस्त मिलती है जिसके पिता हैकर की दुनिया में नाम काफी मशहूर था उन्हीं से हैकिंग सीखी तथा कुछ समय पश्चात उसके माता-पिता को कुछ लोग मार देते हैं और वह अनाथ हो जाता है |
कुछ लोग अपना मनोरंजन करने के लिए सेक्सा से बोलते है सेक्स करेगा क्या लेकिन सेक्सा सभी की बातों को इंग्नोर कर देता है.
सेक्सा अपना गुजारा करने के लिए भोपाल में शिफ्ट हो जाता है तथा कुछ समय वह अपनी भूख मिटाने के लिए भीख भी मांगता है लेकिन अपने हुनर के दम पर अपनी पढ़ाई पूरी करता है और साइबर सिक्योरिटी मैं कई आपराधिक मामलों को हल करने में पुलिस की मदद करता है यह वार्निंग स्टीफन और सेक्सा की प्रेम कहानी भी है वह दोनों मिलकर अपने हुनर के दम पर सरकार को झुकने पर भी मजबूर कर देते हैं तथा सारे बैंकों को हैक करके अपनी डिमांड सरकार के सामने रखते हैं और सरकार को उनकी सारी शर्तों को मानने के लिए विवश कर देते हैं