” द प्रिन्स” इतालवी भाषा में लिखित एक राजनीतिक निबंध है । इसे निकोलो माक्यावैली ने सन् 1513 में लिखा था । इसका प्रकाशन माक्यावैली के मरने के पांच सालो बाद सन् 1532 में इटली के फ्लोरेंस राज्य में हुआ था । युवा लेखक वकील कुमार यादव ने इस पुस्तक का हिंदी रूपांतरण किया है।
The prince by Niccolo Machiaveli:
यह काफी पॉपुलर बुक रही है जिसे देश-विदेश के कई बड़े बड़े नेताओं द्वारा अध्ययन किया गया है। यह पुस्तक राजनीति के गुण रहस्य पर विशेष रूप से आधारित है, जिसे खुद कई देशों के प्राइम मिनिस्टर भी अध्ययन कर चुके हैं। इस पुस्तक का अनुवाद कई भाषाओं में किया जा चुका है। इस पुस्तक कि कुछ बिंदु नीचे दे रहा हूं जिसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि कुछ Leaders इस चीज को फॉलो भी कर रहे हैं:-
1. आवश्यकता पड़ने पर लोमड़ी और शेर का खेल खेलना
2. अच्छा परोपकारी दिखाई देना
3. अवसरवादी होना
4. सबकी सुनना परंतु मनमर्जी करना
5. लुभावनी योजनाएं बनाते रहना चाहिए
6. कला, संस्कृति व साहित्य के विकास पर ध्यान देना चाहिए
7. परम्पराओं, लोकमर्यादाओं व प्रथाओं का सम्मान
8. निष्ठुरतापूर्वक बल का प्रयोग:
9. अनुनय-विनय का चतुराई से प्रयोग
10. निश्चयात्मक रूप से कार्य करना
11. एक शक्तिशाली राष्ट्रीय सेना रखना
12. युद्ध की कला में निपुण होना चाहिए
13. जनता में लोकप्रिय होना
14. प्रेम की अपेक्षा भय का पात्र होना चाहिए
15. प्रजा की सम्पत्ति तथा औरतों से दूर रहना
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners