आज हम जिनके ऊपर लिख रहे उन्हें अक्सर आपने अपने किसी प्रोग्राम में देखा होगा चाहे वो घर के पास लगे हुए टेंट हो ,ये कोई बड़ा बैंक्वेट हाल हो या फिर कोई बड़ा फाइव स्टार होटल हो या फिर गावं , गरीब हो या फिर आमिर हर किसी के प्रोग्राम में ये प्राणी आपको देखने को मिल जाएगा .
इस प्राणी का नाम हैं वेटर .
आज हम फरीदाबाद शहर के छोटे से जगह 4 नंबर जहाँ से पुरे फरीदाबाद में वेटर सप्लाई किये जाते हैं . छोटी गली से लेकर बड़े से बैंक्वेट हाल तक में यहीं से वेटर सप्लाई किये जाते हैं .
आज हम उन्ही में से एक वेटर की कहानी और किस तरह से वेटरो का जीवन होता हैं उसकी छोटी सी कहानी लिखी हैं .
किस पारकर मैं एक छोटे से वेटर से ठेकेदार बनने का सफ़र पूरा करता हैं .
किन - किन समस्याओ को वो पूरा करके चार नंबर में टिका रहता हैं .
क्या - क्या गलती वो इस पुरे समय में करता हैं?