 
                        
                        उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष एसडीएम, डीएसपी, एआरटीओ, बीडीओ, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापार कर आदि के लिए विज्ञप्ति जारी करता है । इस परीक्षा में लाखों छात्र सम्मिलित होते हैं , जिन्हें प्रारंभिक ,मुख्य और साक्षात्कार से होकर गुजरना पड़ता है । लाखो छात्रों में से बहुत कम ही छात्र इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं । जो सफल होते हैं उनके पास कुछ खास तैयारी की रणनीति होती है जो दूसरों से अलग रह होती है। किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए यह जरूरी होता है कि इस परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छा से समझा जाए । उस परीक्षा के पाठ्यक्रम क्या है ? उसकी मांग क्या है? सही रणनीति और पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अगर छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी करते हैं तो उन्हे सफलता जरूर हासिल होगी । इस किताब में इतने सारे चैप्टर्स दिए गए हैं जो प्रारंभिक ,मुख्य ,साक्षात्कार और वैकल्पिक विषयों सहित दिया गया है:- लेखक ने बहुत ही ध्यानपूर्वक आयोग के नए पैटर्न को समझते हुए इस किताब को तैयार किया है । आशा की जाती है कि पाठकों को इससे परीक्षा की संपूर्ण पाठ्यक्रम को समझने एवं पैटर्न के अनुसार तैयारी करके सफलता हासिल होगी । पाठकों की सफलता ही इस पुस्तक की सफलता होगी।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners