"अध्ययन क्षेत्रों तथा विषयों की समझ" एक पुस्तक है। जिसे डॉ. स्नेह लता जी ने लिखी है। यह पुस्तक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं को वर्णन करती है। आशा की जाती है की यह पुस्तक पाठकों को लाभान्वित सिद्ध होगी।
डॉ. स्नेह लता तिरुपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रतिया फतेहाबाद हरियाणा में शिक्षा विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वह पांच साल से यूजी (बी.एड) कक्षाओं में अध्यापन करवा रही है। उन्होंने बी.एड, एम.एड, एम.ए हिन्दी, एम.ए मनोविज्ञान, एम.फिल, पीएच.डी एजुकेशन, UGC NET (एजुकेशन) में उत्तीर्ण है। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छह शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनके दस शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।