एक आम दिन, यशस्वी अपने दोस्तों के साथ घूमने गई मगर एक फ़ोन कॉल ने उसका दिन बदल दिया।
अंशुमान को अगवा कर एक अनजान जगह पर बंद कर दिया जाता है। वो अपने टूटे फ़ोन से एक अनजान नंबर पर मदद के लिए फ़ोन लगता है और उसे उठाती है यशस्वी। क्या वो उसकी परिस्थिति समझ उसकी मदद करेगी? या वो उसे एक प्रैंक कॉल समझ अनदेखा करेगी? क्यों अंशुमान को अगवा किया गया है?