हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ,पर समाज आज तक इनको बोझ मानता आ रहाहै ।लोग सोचते है , की लड़कियों सिर्फ़ और सिर्फ़ घर का काम कर सकती है ।जब एक लड़की माँ बन सकती है , तो दूसरी पहलवान क्यों नही । जब एक लड़की बेटी बन सकती है , तो दूसरी आर्मी ऑफिसर क्यों नही । जब एक लड़की बहन बन सकती है ,तो दूसरी लीडर क्यों नही । जब देश के बेटों को शहीद होने का हक है ,तो हम यह हक देश की बेटियों से क्यों छीन सकते है। यह देश उनका भी है ,और इसकी सेवा करना उनका हक ।
यह कहानी सारा और सिड की है ।इन दोनों के बीच अजब सा प्यार था । पर किस्मत हर इंसान को उसकी पूरी खुशी नहीं देता है । सारा एक रॉ एजेंट थी । यह जॉब आसान नही होता ।आप जॉब तो करते हो पर किसी को बता नही सकते । अपनी जॉब की पहचान बचा कर रखनी पड़ती है ।सारा को इस जॉब की वजह से बहुत तकलीफ़ सहना पड़ा ।इस जॉब की वजह से एक समय के लिए सिड सारा से दूर हो गया ।बस एक जॉब की वजह से आप जिसे बहुत प्यार करते हो उसे खो देते हो , फिर भी सारा ने यह जॉब नही छोड़ा । शायद सारा का दूर जाना ही सिड की कामयाबी का कारण बना । पर दोनों ज्यादा दिन के लिए अलग नही रहे , और ज्यादा दिन साथ भी नही । दोनो एक समय के लिए मिले तो थे ,पर शायद यह किस्मत को मंजूर नही था ।इस जॉब की वजह से सारा की जान चली गई ,और देश की सेवा करते करते वह सिड को छोड़ कर हमेशा के लिये चल गई । पर दोनों का प्यार अटूट था । सिड ने सारा का मौत का बदला लेने ले किया रॉ में आ गया ।सिड एक अच्छा खासा ऑथर बन चूका था ,उसकी हर बुक बेस्ट सेलर बनती थी ।पर उसने यह सब छोड़ कर रॉ में आ गया ।सचे प्यार का इसे अच्छा कौन सा उद्धरण हो सकता है।