सनातन धर्म में एकादशी का अत्यंत महत्व है । हर एकादशी को हिंदू धर्म में एक त्योहार के रुप में माना जाता है,हिंदू धर्म का हर त्योहार हमे जीवन की एक नई सीख देता है तथा जीवन में लक्ष्य प्राप्ति हेतु आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है । एकादशी नामक यह ११ कविताओं का कोश हमे सत्य धर्म का पालन करने हेतु हमेसा प्रेरित करेगा। आइए हम लोग कविताओं के उच्च विचारों से अपने जीवन को आदर्श जीवन बनाने का आधार बनाएं।