किताब के बारे में जानकारी
आज आप सभी के सामने अपनी तीसरी किताब के बारे में जानकारी साझा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है। लेखन का जुनून आज वास्तविकता में बदल गया और इसके स्वरुप मुझे अपने पहले और दूसरे प्रकाशन में मिली हुई आप सभी की इतनी अच्छी प्रतिक्रियाये है। इसके लिए मै आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी । और आज अपनी तीसरी किताब जो की, कविताओं पर आधारित है ,आप सभी के सामने प्रकाशित करने जा रही हु। मुझे आशा है कि,आप कविताओं का आनंद ले पाएंगे और मुझे अपनी मूल्यवान परन्तु आवश्यक समीक्षा देंगे।
ताकि मै अपने अगले लेखन को और अधिक सुंदर रूप दे सकू।