अथर्व कि कामयाबी के पीछे एक स्याह हकीकत थी, उनका यही शौक उनके लिए जानलेवा हो गया, उसकी जिंदगी में सयाली नाम कि एक रहस्यमई लड़की आती है । जिसके बाद से उनके साथ सब कुछ अजीब होने लगा, अनचाही घटनाएं घटने लगती हैं । अथर्व के साथी और उसके संपर्क में जो भी लोग आते उनकी मौत होने लगी ।अथर्व इस दलदल से निकलना तो चाहता था लेकिन चाह कर भी वो ऐसा नहीं कर पा रहा था ।
कोई अदृश्य शक्ति उसे ऐसा करने करने पर मजबूर कर रही थी, शापित जगह खुद ही उसे ढूढ़ने लगी, अंततः अथर्व की हालत किसी नरभक्षी भेड़िये कि तरह हो गई ।
क्या अथर्व मौत के उस दलदल से निकल पायेगा ?
वो रहस्यमई लड़की सयाली कौन थी, अथर्व का उसके साथ क्या सम्बन्ध है ?
कौन हैं वो अदृश्य शक्ति जो अथर्व को मौत के मुँह में धकेल रही थी ?
इन सब सवलों के जबाब आपको पूरी उपन्यास पढ़ने के बाद ही मिल पायेगा ।