यह उपन्यास डॉ. पल्लवी भारद्वाज द्वारा रचित है । पल्लवी नवोदित रचनाकार हैं और उन्होंने हिंदी एवं अंग्रेजी में कई रचनाओं को लिखा है । प्रस्तुत उपन्यास उनका हिंदी का पहला उपन्यास है । यह एक रोमांटिक उपन्यास है । इसमें प्रेम के विभिन्न पक्षों का बड़े जिन्दादिली एवं खूबसूरती से वर्णन किया गया है । यहाँ मानवीय स्वभाव की कमजोरियों एवं अच्छाईयों दोनों का यर्थाथवादी चित्रण देखने को मिलता है । नायिका खुशबू प्रेम तो करती है परन्तु उसमें मानवीय महत्वकांक्षाएँ भी देखने को मिलता है । नायक वकु भी विभिन्न मानवीय कमजोरियों से गुजरते हुए प्रेम के रोमांटिक अहसास को बरकार रखता है । वासना के प्रभाव में कुछ पात्रों द्वारा किए गए षडयंत्र का भी वर्णन इस उपन्यास में देखने को मिलता है । लेखक पल्लवी ने जिस साहस एवं जिन्दादिली के साथ रोमांटिक पलों को कागज पर व्यक्त किया है वो हमें इस उपन्यास में देखने को मिलेगा । जीवन में प्रेम क्या होता है और प्रेम के विभिन्न सुंदर पलों की गर्माहट का अहसास इस उपन्यास को पढ़ने पर अवश्य होंगा ।