ख्वाब - एक ऐसा एहसास है जिससे हर इंसान बहुत ही करीब से जुड़ा हुआ है और जो हर नामुमकिन को मुमकिन कर देता है।
"ख्वाबों का परिंदा" कुछ ऐसे ही ख्वाबों का संकलन है जो कभी अधूरे रह जाते हैं तो कभी पूरे हो जाते हैं। कुछ ख्वाब पूरे हो हमारी हकीकत बन जीवन को साकार कर देते हैं तो कुछ ख्वाब बस ख्वाब बनकर रह जाते हैं। "ख्वाबों का परिंदा" कोशिश है आपको कुछ ऐसे ही अधूरे कुछ पूरे ख्वाबों से मिलाने का कुछ खूबसूरत पलों के रूप में।