डॉ .दिनेश पाठक ‘शशि’ का बाल उपन्यास 'किट्टी' बालकों के लिए लिखे जाने वाले उपन्यासों के क्षेत्र में हवा के एक ताजे झोंके की तरह है। बच्चों को अपने पालित पशुओं से कितना प्रेम होता है इसका प्रमाण है यह बाल उपन्यास। पढ़ने पर यह सायास लिखा गया उपन्यास नहीं बल्कि एक आँखों देखा हाल मालूम पड़ता है, बच्चे इस उपन्यास को अवश्य ही बहुत पसन्द करेंगे साथ ही परोक्ष रूप से निहित इसकी शिक्षाओं से बहुत कुछ सीखेंगे भी। डॉ. सरोजिनी कुलश्रेष्ठ