लेखक IRS ( 1993 batch ) अधिकारी हैं I लेखक ने इंजीनियरिंग की शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और IIT दिल्ली से प्राप्त की। लेखक को उत्कृष्ट लोक सेवाओं के लिये गणतंत्र दिवस, 2014 के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा और कस्टम्स में उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये World Customs Organization ( WCO) द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। लेखक की हिन्दी ग़ज़लों और गीतों का यह तेरहवाँ संग्रह है। इन तेरह किताबों में क़रीब तेरह सौ ग़ज़ल और गीत लिखे गये हैं l