यह पुस्तक मेरे जीवन के प्रसंगों को काव्य रूप प्रदान करती है। एक काव्य पुस्तक होते हुए भी अपने पाठकों के साथ वार्तालाप करना, इस पुस्तक की खासियत है। एक अनोखा प्रयास यहां मैंने किया है। यह पुस्तक विद्यार्थी जीवन में छात्रों का मार्गदर्शन करती हे की किस तरह एक विद्यार्थी अपने जीवन में कठिनाइओं का सामना करते हुए आगे बढ़ता हे और अपने आप को संभालता हुआ सफलता अर्जित करता हे।अभी इस पुस्तक में मेरे जीवन का रजत काल ही प्रकाशित है । आप सभी की प्रेरणा से मैं अपना स्वर्ण काल भी शीघ्र ही प्रकाशित करूंगा ऐसा मेरा विश्वास है।