 
                        
                        पुस्तक-विवरण
स्वामी विवेकानंद ने कहा था, ‘‘हर अच्छी बात का पहले मजाक बनता है, फिर उसका विरोध होता है और अंत में उसे स्वीकार लिया जाता है।’’
नेटवर्क मार्केटिंग की भी यही स्थिति है। लोग उत्पाद, मीटिंग, सेमीनार-वेबीनार सीडी-कैसेट, अपलाइन-डाउनलाइन को या तो समझते नहीं या समझना नहीं चाहते, जो नेटवर्क मार्केटिंग के अनिवार्य उपकरण हैं। उन्हें देखना चाहिए कि कोई नेटवर्किग कंपनी, व्यावसायिक कानूनों व शासन द्वारा निर्मित डायरेक्ट सेलिंग के नियमों का पालन कर रही है या नहीं; जीएसटी व आयकर अदा कर रही है या नहीं; पक्का बिल दे रही है या नहीं। 
नेटवर्किंग जहां कमाई का पवित्र साधन है, वहीं उत्तम चरित्र का निर्माता भी है। यह जीवन को परिपूर्ण बनाता है। वस्तुतः, यह 21वीं सदी का पाक-साफ व्यवसाय सहित बेहतर भविष्य का निर्माणकर्ता भी है। 
  --00--