यह पुस्तक 'प्रेरक, समाज, राष्ट्र और मेरा दर्द' बहुत ही उपयोगी हैं जिसमें लेखक ने अपने जीवन , समाज, राष्ट्रीय मनोदशा का कविता के माध्यम से लोगों के सामने रखने का प्रयास किया हैं तथा लेखक आशान्वित हैं कि यह पुस्तक पाठकों को मूल भाव के द्वारा प्रेरित और नयी सीख देगी |