श्रीमती उषा शर्मा प्रिया ने कहानी, उपन्यास, बाल कविता, समीक्षा एवं बाल कहानी आदि कई विधाओं में अपनी लेखनी से एक दर्जन से अधिक कृतियों की रचना करके हिन्दी साहित्य में अपना योगदान दिया है।
“प्रेरक बाल कहानियाँ” उनका सातवाँ बाल कहानी संग्रह है जिसमें उनकी उत्कृष्ट चार बाल कहानियाँ समाहित की गई है।
चारों बालकहानियाँ बच्चों की मन: स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बच्चों में सहज ही सुसंस्कारों की ओर उन्मुख करने का प्रयास करती कहानियाँ हैं। संग्रह की सभी कहानियाँ बच्चों को पसन्द आयेंगी ऐसी आशा है।
श्री दिनेश पाठक ‘शशि’