श्री शनैश्चरकृतनृसिंहस्तुतिः क्या है ?
शनिदेव द्वारा रचित नरसिम्हा स्तुति एक अद्भुत एवं अत्यंत प्रभावशाली स्तोत्र है। श्री कृष्ण ने धर्मराज से कहा, "जो कोई भी शनि देव और भगवान नृसिंह के बीच इस वार्तालाप को भक्ति की प्रार्थना के रूप में सुनेगा उसकी सभी इच्छाएँ पूरी होंगी और वह हमेशा आनन्दित रहेगा।"
पाठ कैसे करें ?
प्रत्येक शनिवार को स्नान आदि से निवृत होकर किसी भी नृसिंह मंदिर अथवा शनि मंदिर में जाकर इसका पाठ काले या पीले आसन पर बैठ कर करना चाहिए एक लौटे में जल लेकर आचमन करें फिर पाठ शुरू करें।