विश्वव्यापी विश्वसनीयता डॉ. अजयकुमार के अद्भुत जीवन का रोमांचक और प्रेरणादायी ब्यौरा है, कैसे इस समर्पित स्वास्थ्यकर्मी ने अपनी असामान्य प्रतिभा और लगन के बल पर भारतवर्ष में विश्व-स्तर की कैंसर-उपचार सेवा प्रस्थापित करते हुए कैंसर उपचार को सुलभ, सुगम, और किफायती बना दिया|
यह पुस्तक उन सभी कर्मियों के लिए है जो समाज में धारणीय परिवर्तन लाने के लिए कोई मौलिक कार्य करना चाहते है और सच्ची प्रेरणा की तलाश में है| उनका कार्यक्षेत्र कोई भी हो, यह जीवनी उन्हें हर निर्णायक मोड़ पर सही संकल्प और विकल्प चुनने में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक का काम करेगी| उनका कुरुक्षेत्र जो भी हो, यह जीती-जागती कहानी उन्हें अपनी ऊर्जा को ज्वलंत और आत्मविश्वास को अविनाशी बनाने हेतु संजीवनी बूटी सिद्ध होगी|