जवानी का क्या करेगा , इस बुक में एक लडके की खानी है ,जो करना क्या चाहता है हो क्या जाता है , कहानी को एक मासूम लडकी, नाम निशा जो ब्यूटी पार्लर खुद का होने के बावजूद भी मेकप नहीं करती , वैसे ही दिखने में बहूत सुंदर है ,ये पाल से बहूत प्यार करती हैं ,इनकी मंगनी भी हो गई, लेकिन पाल खुद पैरों पे खड़ा होने के लिए ,मुंबई अपने चाचा लुच्चा नंबर वन के पास चला गया , निशा को बिना बताये ,वहाँ एक डाकू जैसी लडकी ,paal को पसंद करने लगती है , आगे आपको बुक पढनी पड़ेगी