विश्वव्यापी विश्वसनीयता डॉ. अजयकुमार के अद्भुत जीवन का रोमांचक और प्रेरणादायी ब्यौरा है, कैसे इस समर्पित स्वास्थ्यकर्मी ने अपनी असामान्य प्रतिभा और लगन के बल पर भारतवर्ष में विश्व-स्तर की कैंसर-उपचार सेवा प्रस्थापित करते हुए कैंसर उपचार को सुलभ, सुगम, और किफायती बना दिया|
यह पुस्तक उन सभी कर्मियों के लिए है जो समाज में धारणीय परिवर्तन लाने के लिए कोई मौलिक कार्य करना चाहते है और सच्ची प्रेरणा की तलाश में है| उनका कार्यक्षेत्र कोई भी हो, यह जीवनी उन्हें हर निर्णायक मोड़ पर सही संकल्प और विकल्प चुनने में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक का काम करेगी| उनका कुरुक्षेत्र जो भी हो, यह जीती-जागती कहानी उन्हें अपनी ऊर्जा को ज्वलंत और आत्मविश्वास को अविनाशी बनाने हेतु संजीवनी बूटी सिद्ध होगी|
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners