ये लेखिका की प्रथम पुस्तक है।और इस पुस्तक के माध्यम से लेखिका ने अपने मन के सच्चे भाव लेखनी में संजोए हैं।वो चाहे प्रेम पर हो दोस्ती उदासी या भगवान के लिए। इसमें इन्होंने यह बताने का प्रयास किया है कि हमारे जीवन में काफी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जब हमारा मन दुखी होता है,हम उदास हो जाते हैं,कोई हमसे रूठ जाता है या हमें छोड़ कर चला जाता है, या जब हम किसी के प्रेम में पड़ जाते हैं तो वो जितनी भी घटनाएं हमारे जीवन में घटित होती है उन सभी घटित भावनाएं एवं एहसासों को शब्दों के माध्यम से लेखिका ने अपनी इस पुस्तक में संजोया हैं।
इनका प्रिय शीर्षक प्रेम रहा है। प्रेम पर इन्होंने बहुत कुछ लिखा है। क्योंकि इनका मानना है कि जब हम किसी के प्रेम में होते हैं तो हमारे मन में अच्छे-अच्छे भाव आते हैं,हमारा मन प्रसन्न रहता है और फिर हम उसी में डूबे रहते हैं।बस इन्हीं सब एहसासों को लेखिका ने अपनी लेखनी से कलमबद्ध किया है।
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners
Sorry we are currently not available in your region. Alternatively you can purchase from our partners