7 साल पहले अर्णव को अपने स्कूल में पढ़ने वाली एक लड़की से प्यार हो गया था लेकिन अर्णव उससे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाया... 7 साल बीत गए लेकिन वह अब भी उसे नहीं भूल पाया... क्या अर्णव फिर से कभी परी से मिल पाएगा ? और अपने दिल की बात बता पाएगा ? और क्या कारण था उससे इजहार न करने का ? जानने के लिए पढ़िए जरूर ..यह प्यारी सी स्कूल लव स्टोरी जो आपको आपके स्कूल के दिनों की याद दिला देगी....