इस पुस्तक के माध्मम से सामाजिक कार्य करने वाले व जनप्रतिनिधियों के लिए वर्षभर होने वाले कार्यक्रमों में किसी भी दिवस के बारे में जोश भरने के लिए भूले बिसरे क्रांतिकारियों की रुचिकर जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। इसमें दिए गए विवरण उन शहीदों को सामान्यजन के ध्यान में लाने का एक प्रयास है तथा उनका ऋण उतारने का लेखक का एक लघु प्रयास है। इन शहीदों के संस्मरणों से प्रेरणा लेकर युवा राष्ट्र के कार्य में निरंतर लगे रहें तथा देशभक्ति के हर कार्य को उत्साह से करें, यही लेखक की आशा है।