अपनी बात
चलिए ! कुछ हम कहें और कुछ आप
आप सभी ने अपनी दादीनानी से कहानी सुनी होगी. किसी को मम्मी ने कहानी सुनाई होगी. यदि आप शाला पढ़ने जाते हो तो वहां पर आप को शिक्षकों ने आप को कहानी सुनाई होगी. आप को कुछ कहानी अच्छी लगी होगी. कुछ बेकार लगी होगी. इस बारे में आप ने शिक्षक से कुछ कहा होगा.
कहानी में रोचकता होती है तो कहानी अच्छी लगती है. आगे क्या होगा ? यह उत्सुकता बनी रहती है. आप को ऐसी कोई कहानी याद होगी. यह कहानी आप को बहुत अच्छी और रोचक लगी होगी. इस कारण आप इसे याद रख पाए हैं. सोचिएगा कि उस में क्या बात अच्छी लगी ?
इस कहानी की पुस्तक में ऐसी कई कहानियां हैं. इन्हें ध्यान से पढ़िएगा. समझिएगा. कुछ गुनिएगा. तब समझ कर बताइएगा कि कौनसी कहानी आप को अच्छी लगी. उस के अच्छे लगने का कारण क्या था ? ताकि आप के लिए अगले कहानी संग्रह में वैसी ही कहानियां सम्मिलित की जा सकें.