उपन्यास का सारांश —दोस्ती का सफर
मिट्ठू मियां और चूंचूं चूहा सोना के साथ गांव जाते हैं। गांव में पहुंचते ही उसकी मुलाकात टॉमी कुत्ते से होती है। जिससे उसकी दोस्ती हो जाती है।
यह दोस्ती मोना को अच्छी नहीं लगती है।उसका फालतू टॉमी चूंचूं से दोस्ती करके उसे अपने ऊपर सवारी करने दे। यह मोना बर्दाश्त नहीं कर पाती है। इस कारण वह चूंचूं को मरवाने के अनेक प्रयास करती है।
चूंचूं हर बार बच जाता है।
आखिर उसके पास ऐसी क्या तरकीब या क्या चीज थी जिसकी वजह से वह हर बार मौत के मुंह से बच जाता था? यह जानने के लिए उपन्यास जरूर पढ़ें।