 
                        
                        एक ऐसा युद्ध जिसने पूरे ब्रह्मांड को झकझोर कर रख दिया। एक ऐसा युद्ध जिसकी वजह से हमारा जन्म हो सका। अगर वह युद्ध नहीं हुआ होता तो हम कभी पैदा ही नहीं होते। यह कहानी उसी युद्ध पर आधारित है बल्कि उसके एक छोटे से हिस्से पर आधारित है। इस युद्ध के होने का सारा दोष एक शक्तिशाली तलवार को जाता है, जिस तलवार ने एक महायुद्ध को जन्म दिया। एक शैतान जिसका नाम एब्लेज किंग था, उसने उस तलवार से कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह ब्रह्मांड का सबसे शक्तिशाली राक्षस बन गया और फिर उसे ब्रह्मांड पर राज करने का एक मौका मिल गया।