लॉकतंत्र” कला काव्य और साहित्य रचना अनुरागियों के लिए एक सुखद रस अनुभूति लिए, तमाम घरों के भीतर के निशब्द भावों को शब्द देने का प्रयास है | दरअसल जब परतंत्र से स्वतंत्र, राजतंत्र से लोकतंत्र होने का रक्तरंजित इतिहास वर्तमान के पन्नों पर उतर आया हो | तब एक बार पलटकर देखना मज़बूरी हो जाता है |
जो याद दिलाए की- कैसे ‘खोकर अनेकों चिराग-ओ-चमन, हुआ है स्वतंत्र हमारा ये वतन | जहां, कोना कोना मासूमों के खून से अँट गया, कैसे धर्म के आधार हमारा देश बँट गया | माना, जो खो दिया उसे पाया नहीं जा सकता लेकिन जो पास है, उसे संवारा जा सकता है | देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की हम से यही तो ख्वाहिश रही होगी की हम, हों इंसान नाकि शेर हों, शूरवीर दिलेर हों | आदर करें बड़ों का, छोटों से दुलार | स्वहित ऊपर देशहित, सर्वहित रत रहें नित | हो प्राणों से भी प्यारा हमें हमारा हिंदोस्तान |
अर्थात हमारे हिंदुस्तान के महान सपूत हमें जो स्वतंत्र लोकतंत्र सौंपकर गए हैं उसे अक्षुण बनाए रखना ही हमारी जिम्मदारी है । जब देश परतंत्रता की दिशा में मोड़ दिया जा रहा हो । कभी नोटबंदी कभी तालाबंदी की तरफ धकेल दिया जा रहा हो । तब स्वतंत्र लोकतंत्र के जनतंत्र बनने की कहां कोई उम्मीद बचती है ? उस लोकतंत्र को ‘लॉकतंत्र’ बनते कहां देर लगती है ? लेकिन ख़ाक कर देने की लाख़ साजिशों पर भी भारी होती है एक कोशिश । जो सोए नागरिकों को नींद से जगा दे । स्वतंत्र रहे मेरा मुल्क इन कोशिशों में लगा दे ।
सो एक बार “ना इस दल, ना उस दल के, ना , बस, अपने भारत वतन के” हो, पढ़कर देखिए | विश्वास है आप भी इसे लोकतंत्र को ‘लॉकतंत्र’ नहीं बनने देंगे
|