रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार भारत में सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों की गैर निष्पादक सम्पत्तियों की राशि मार्च 2019 में लगभग 8 लाख करोड़ रूपये हो चुकी थी जो किसी छोटे विकासशील देश की जीडीपी के बराबर है। इस भयावह एवं ज्वलंत समस्या को देखते हुए यह विषय चुना गया और इस पर पुस्तक लिखी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक एस.बी.आई एवं निजी क्षेत्र का बैंक एच.डी.एफ.सी. बैंक को तुलनात्मक विश्लेषण के लिए लिया गया है। दोनों बैंकों के अग्रिमों के अध्ययन के उपरांत गैर निष्पादक आस्तियों का पृथकतः एवं तुलनात्मक अध्ययन किया गया है। साथ ही अग्रिमों से गैर निष्पादक आस्तियों का आनुपातिक विश्लेषण भी किया गया है। यह पुस्तक शोध करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी उपयोगी होगी।