यह सभी कहानियां इन विद्वान कहानीकारों की चर्चित और सुप्रसिद्ध कहानियां है। इनमें विमला भंडारी की कहानी 'सूरज ने मांगी छुट्टी', डॉक्टर शील कौशिक की 'धूप का जादू', अरविंद कुमार साहू की 'पहलवान की ठुल्ली', राजकुमार जैन राजन की कहानी 'खुशी दो; खुशी लो', कुसुम अग्रवाल की कहानी 'छोटा सा पैकेट', ललित शौर्य की 'जंपी की जादुई पेंसिल', पवन चौहान की 'नए अंदाज में होली' काफी चर्चित कहानियां है।
इनमें से अधिकांश कहानियां पुरस्कृत कहानियां है। जिनकी वजह से कहानीकारों को विभिन्न सम्मानों से नवाजा गया है। इसलिए इस संकलन में संकलित कहानियां अपने आप में श्रेष्ठ कहानियां हैं जिन्हें आपके लिए प्रस्तुत किया गया है।