शिष्य पाथेय एक लघु पुस्तिका है जिसमें सरल भाषा में निग्रह सम्प्रदाय के परिचय तथा नियमावली के विषय में बताया गया है | इस पुस्तिका में निग्रह सम्प्रदाय तथा निग्रहाचार्य से दीक्षित होने की विधि एवं शिष्यों के आचरण का सामान्य निर्देश किया गया है | यह पुस्तिका निग्रह सम्प्रदाय के अनुयायियों के लिये प्राथमिक मार्गदर्शिका का कार्य करेगी |