यह पुस्तक केवल सरल हृदय वाले व्यक्ति ही पढ़ें, तथाकथित दिमागदार कृपया इससे दूर रहें। इस पुस्तक की कहानियाॅं मनगढंत के साथ-साथ अपने मुख्य नाम के अनुसार ही सिरफिरी हैं। ये केवल इस पुस्तक तक ही सीमित हैं जिन्हे पढ़कर तुरंत भुला देना उचित है, हालांकि पाठक चाहें तो मनोरंजन के लिए इसे दिल की स्मृतियों में रख सकते हैं। दिल की स्मृतियों में रखने के लिए लेखक से किसी प्रकार की अनुमति लेने की आवष्यकता नहीं है और न ही इसे काॅपीराइट का उल्लंघन माना जाएगा। पुस्तक की इन सिरफिरी कहानियों को लिखते समय बिल्कुल भी प्रयत्न नहीं किया गया है कि कोई गंभीर-हास्य पैदा हो, लेकिन यदि भूलवश यह उत्पन्न हो जाए तो क्षमाप्रार्थी हॅूं।
दस सिरफिरी कहानियों को जिन्हें दस जंगली मनगढंत कहानियां भी कहा जा सकता है का, एक-दूसरे से कोई संबंध न होते हुए भी ये एक दूसरे से संबंधित हैं। ये दस सिरफिरी कहानियाॅं कमजोरी-रेखा कार्ड, मौसम-विभाग, मास्क, बेरोजगारी, बड़ा आदमी!, खूबसूरत कमाई, ऊपरी कमाई, इंस्पेक्षन, कबीले में चुनाव और सेवानिवृत्ति कार्यक्रम हमारे प्रिय पाठकों को समर्पित हैं।